मुंबई, 15 नवंबर (भाषा) कृषि-वित्तीय प्रौद्योगिकी मंच ओरिगो ने अपने प्लेटफॉर्म ई-मंडी के माध्यम से आठ किसान खरीद केंद्र (एफपीसी) स्थापित किए हैं। साथ ही कंपनी ने किसानों को राष्ट्रीय स्तर पर बाजार पहुंच प्रदान करने के लिए निजी मंडी को जोड़ा है। ओरिगो ने एक बयान में कहा कि यह डिजिटल मंच इन एफपीसी और निजी मंडी को संचालित करेगा। इसके जरिये राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच उपलब्ध होगी। ई-मंडी 20 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के साथ भी समझौतों पर हस्ताक्षर करेगी ताकि एफपीओ के साथ काम करने वाले किसान निजी मंडी में दी जाने वाली सेवाओं तक पहुंच सकें और सेवाओं और राष्ट्रीय बाजार पहुंच के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किसानों और एफपीओ का नामांकन भी कर सकें।