नई दिल्लीफाइबर और मिनरल्स रिच ड्रैगन फ्रूट (dragon fruit) की पहली खेप दुबई को निर्यात कर दी गई है। भारत में इस ड्रैगन फ्रूट (dragon fruit) को कमलम के नाम से भी जाना जाता है। महाराष्ट्र के किसानों का ड्रैगन फ्रूट (dragon fruit) का यह कंसाइनमेंट सांगली जिले के टडासर गांव से खरीदा गया है। भारत सरकार की संस्था एपीडा (APEDA) से मान्यता प्राप्त एक्सपोर्टर में मेसर्स केबी ने कमलम ड्रैगन फ्रूट (dragon fruit) की यह खेप दुबई को भेजी है। अब तक ड्रैगन फ्रूट (dragon fruit) की खेती मलेशिया, थाईलैंड, फिलिपींस, अमेरिका और वियतनाम जैसे देशों में ही होती रही है। पहली बार हुआ निर्यात भारत से पहली बार दुबई को ड्रैगन फ्रूट (dragon fruit) का निर्यात किया गया है। भारत में ड्रैगन फ्रूट (dragon fruit) की खेती की शुरुआत 1990 के दशक की शुरुआत में हुई है। पहले लोग dragon fruit शौक के तौर पर होम गार्डन में उगाते थे। पिछले कुछ सालों में देश में ड्रैगन फ्रूट (dragon fruit) काफी लोकप्रिय हुआ है और कई राज्य के किसान अब कमलम (dragon fruit) की खेती कर रहे हैं।यह भी पढ़ें: गौतम अदानी को इन तीन वजहों से मुकेश अंबानी की चिंता करने की है जरूरतयह भी पढ़ें: ये जो मार्केट है, सब जानती है-दिग्गज निवेशक नीलेश शाह किस तरफ कर रहे हैं ईशाराMRF के शेयरों ने एक लाख के निवेश को बना दिया है सवा करोड़ रुपये