कर्ज में डूबी फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड ने मंगलवार को अपने डेयरी कारोबार ‘नीलगिरि डेयरी फार्म’ को 67 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा की। फ्यूचर कंज्यूमर ने नीलगिरि डेयरी फार्म प्राइवेट लिमिटेड (एनडीएफपीएल) के संपूर्ण कारोबार को बेचने के लिए एवीए चोलायिल हेल्थकेयर के साथ एक हस्तांतरण समझौता किया है।