कहानी गोदरेज की: पेशे से वकील, दिमाग से बिजनेसमैन, ₹3000 कर्ज लेकर शुरू की कंपनी, आज हर घर में मौजूद

​नई दिल्ली: साबुन, अलमारी, फ्रिज, वॉशिंग पाउडर, हेयर कलर, ताले, फर्नीचर, मॉस्किटो स्प्रे से लेकर चंद्रयान तक…ये गिनती बहुत लंबी है, लेकिन इन सब में एक नाम बहुत कॉमन है. आज शायद की कोई ऐसा घर होगा, जहां इस कंपनी का कोई सामान मौजूद न हो। आपके किचन से लेकर बाथरूम और बेडरूम से लेकर ड्राइंगरूम में इस कंपनी के प्रोडक्ट मौजूद है। बात हो रही है घर-घर में मौजूद ब्रांड गोदरेज (Godrej) की। ये नाम हर भारतीय के लिए अपना है। शायद ही कोई घर होगा, जहां गोदरेज की अलमारी या फिर इस कंपनी का कोई सामान न हो, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस कंपनी के पीछे किसका दिमाग है?