नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) भवन निर्माण सामग्री बनाने वाली कामधेनु लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में उसका कर बाद एकीकृत मुनाफा (पीएटी) 66 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 3.84 करोड़ रुपये हो गया। कामधेनु ने एक नियामकीय सूचना में बीएसई को बताया कि कंपनी ने वित्तवर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च अवधि के दौरान 2.31 करोड़ रुपये का कर बाद एकीकृत मुनाफा (पीएटी) अर्जित किया था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 235.83 करोड़ रुपये से घटकर 222.43 करोड़ रुपये रह गई। आलोच्य अवधि में कुल खर्च भी घटकर 206.86 करोड़ रुपये रह गया, जो पहले 232.46 करोड़ रुपये था। कामधेनु के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, सतीश कुमार अग्रवाल ने एक बयान में, कहा, ‘‘चुनौती पूर्ण वर्ष के बावजूद, हमने अपने दोनों व्यावसायिक खंड में तिमाही दर तिमाही मजबूत सुधार देखा है। हमारी क्षमता का उपयोग धीरे-धीरे बढ़ रहा है।’’ गुरुग्राम स्थित कामधेनु लिमिटेड इस्पात, सरिया और रंग रोगन का निर्माण करती है। कंपनी राजस्थान के चोपांकी के अपने संयंत्र में रंग और अन्य पानी आधारित विशेष उत्पाद बनाती है। फ्रेंचाइजी मॉडल के तहत कंपनी के ओडिशा, गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बिहार, गोवा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, झारखंड और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में टीएमटी इस्पात निर्माण संयंत्र हैं।