नयी दिल्ली पांच अगस्त (भाष) सिनेमाघर चलाने वाली पीवीआर लि. के संयुक्त प्रबंध निदेशक संजीव कुमार बिजली ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक कंपनी के कारोबार के कोविड-19 से पहले के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस दौरान अच्छी फिल्में बनती रहेंगी और देश में महामारी की तीसरी लहर नहीं आएगी और लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। कुमार ने सिनेमा घरों में पर्दे (स्क्रीन) बढ़ाने को लेकर कहा, ‘‘पीवीआर इस संबंध में थोड़ा सतर्क है। सितंबर तक लगभग 19 स्क्रीन जोड़े जाएंगे, जिसमे से ज्यादातर को महामारी से पहले और उसके बाद शुरू किया जाना था।’’ उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘शेष वर्ष के लिए हमारी 18 से 19 स्क्रीन लगाने की योजना है। हमें वापसी की उम्मीद कर रहे हैं और हमारी कोशिश चालू वित्त वर्ष की तीसरे या चौथी तिमाही के अंत कोविड से पहले के स्तर पर पहुंचने की है।’’