नई दिल्ली हैदराबाद की दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लैब (Reddys Labs) ने डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन या डीआरडीओ (DRDO) की कोरोना दवा 2DG (deoxy-D-glucose) को कमर्शियली लॉन्च कर दिया है। इसका नाम और कीमत भी तय कर दी गई है। डीआरडीओ की बनाई गई एंटी कोविड-19 दवा को खुले बाजार में 2डीजीटीएम (DGTM) नाम से बेचा जाएगा। कोरोनावायरस दवा के एक सैशे की कीमत ₹990 होगी।यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के फ्री टूरिस्ट वीजा प्लान से भारत को क्या फायदा होगा?मई में मिली थी हरी झंडी डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने एक ऐसी दवा के आपातकालीन उपयोग की इजाजत दे दी है जो कोरोना संक्रमण से लड़ने में मददगार है। इस दवा को 2-deoxy-D-glucose (2-DG) नाम दिया गया है। इसे ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की ओर से भी हरी झंडी मिल गई है। हैदराबाद की प्रमुख दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लैब्स (Reddys Labs) इस दवा को बना रही है।सरकारी संस्थान को सब्सिडी डॉ रेड्डीज लैब ने कहा है कि शुरुआत में कंपनी 2DG दवा को देश के महानगरों में मौजूद हॉस्पिटल और बड़े शहरों में बेचेगी। बाद में धीरे-धीरे 2DG को देश के अन्य इलाकों में भी इसे बेचा जाएगा। डॉ रेड्डीज लैब का कहना है कि 2डीजी में 99.5% प्योरिटी है और इसे 2DG नाम से कमर्शियल तौर पर बाजार में उतार दिया गया है। 2dg की मैक्सिमम रिटेल प्राइस (MRP) ₹990 तय की गई है। सरकारी संस्थानों को 2dg की डोज सब्सिडी वाली दरों पर मिल सकती है।यह भी पढ़ें: नेशनल पेंशन सिस्टम के इन सात फंड मैनेजर के प्रदर्शन के बारे में जानिएMRF के शेयरों ने एक लाख के निवेश को बना दिया है सवा करोड़ रुपये