नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीन की अर्थव्यवस्था को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि चाइना की इकोनॉमी एक चालू बम जैसी है, जिसमें कभी भी धमाका हो सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन की धीमी आर्थिक विकास दर का हवाला देकर ये बात कही। कोविड के बाद से चीन की अर्थव्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। चीन की अर्थव्यवस्था को हजार वोल्ट का झटका लगा है । गरीब देशों की मदद कर उसे अपने जाल में फंसाने वाले इस देश की हालत खस्ताहाल हो चुकी है। चीन की अर्थव्यवस्था अब डिफ्लेशन के दायरे में गिर गई है। देश का एक्सपोर्ट लगातार तीसरे महीने गिरा है। जुलाई में चीन की इकॉनमी डिफ्लेशन में चली गई है। चीन के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स में जुलाई में पिछले साल के मुकाबले 0.3 परसेंट की गिरावट रही।