नई दिल्ली लखनऊ की आशा देवी को यह याद नहीं है कि पिछले कुछ दिनों में कोरोनावायरस संकट (Covid Crisis) के दौरान कितनी बार भूखे रहकर समय बिताया है। 7 लोगों के अपने परिवार का पेट भरने की जद्दोजहद में उन्हें कई बार भूखे रहना पड़ता है। भारत में कोरोना संक्रमण (Covid Crisis) के दूसरे चरण की वजह से ग्रामीण इलाके में कर्ज और गरीबी (Debt and poverty) की समस्या फिर से बढ़ने लगी है। आशा देवी ने छह महीने पहले ₹20,000 के लोन के लिए अपनी जमीन गिरवी रख दी है। 6 महीने बाद अब जब उनके पैसे खत्म हो गए हैं, उन्होंने दूध खरीदना बंद कर दिया है, कुकिंग ऑयल का प्रयोग आधा कर दिया है और हर 10वें दिन वह दाल खरीद कर ला पाती हैं।कंस्ट्रक्शन वर्कर के रूप में काम करने वाले उनके पति के पास अब कोई काम नहीं है और उन्हें लगता है कि अब वह कर्ज के जाल में फंस सकती हैं। आशा देवी ने कहा, “कई बार मुझे भूखे सोना पड़ता है। पिछले हफ्ते शायद मैं 2 दिन भूखी रह गई थी।” यह भी पढ़ें: सोने में मंगलवार को इतनी तेजी, चांदी भी रही मजबूतकर्ज का बोझ बढ़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के गरीब लोगों को फ्री राशन देने का की घोषणा की है, लेकिन आशा देवी का कहना है कि सरकार की तरफ से मिलने वाला अनाज पर्याप्त नहीं है। कोरोना संक्रमण और उसे रोकने के लिए किया गया लॉकडाउन पिछले साल लाखों लोगों को जॉब से बेदखल कर चुका था। बहुत से लोग शहरों में नौकरी जाने की वजह से अपने गांव चले गए थे और इस वजह से उन पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है।बहुत से घरों की स्थिति एक जैसी भारत की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के 8 गांव के 75 घरों से बातचीत करने पर यह जानकारी मिली है कि एक परिवार की औसत आमदनी 75 फ़ीसदी घट गई है। दो तिहाई लोगों ने काम चलाने के लिए कर्ज ले लिया है। पंजाब जैसे राज्यों में मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने वाले लोग covid crisis की वजह से अपने घर वापस लौट गए हैं। उन्हें काम धंधा भी नहीं मिल रहा है। बहुत से लोग अपने गांव के आसपास के इट भट्टे पर काम मांगने जाते हैं, लेकिन वहां भी उन्हें निराशा ही हाथ लगती है।आर्थिक रिकवरी को झटकाभारत के ग्रामीण इलाकों में लोगों की कम आमदनी और बड़े कर्ज की वजह से आर्थिक रिकवरी की उम्मीदों को पलीता लग सकता है। सरकार आर्थिक रिकवरी को बढ़ाने पर ध्यान दे रही है लेकिन अर्थशास्त्रियों का कहना है कि निजी बचत और निवेश मौजूदा स्थिति में उम्मीद के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर सकते।यह भी पढ़ें: इस क्रेडिट कार्ड से ऐमजॉन शॉपिंग पर बचेंगे ढेर सारे पैसे, लाइफटाइम फ्री होने के साथ-साथ मिलते हैं कई फायदे!LIC के सरल पेंशन प्लान से ऐसे होगा आपको फायदा