नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) ग्लोबल अलायंस फोर मास आंट्रप्रिन्योरशिप (गेम) और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की महामारी की वजह से पैदा हुई चुनौतियों से निपटने में मदद करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। रविवार को जारी किए गए बयान में कहा गया कि साझेदारी में शामिल व्यापक विषयों में रिण की उपलब्धता को बढ़ाना, प्रतिस्पर्धात्मक समूहों का निर्माण करना, व्यापार करने में आसानी के लिए कानूनी संरचना में सुधार करना सहित अन्य आते हैं। इसमें कहा गया कि दोनों संगठनों ने प्रतिबद्धता जतायी है कि साझेदारी से लाभान्वित होने वाले उद्यमियों में 25 प्रतिशत हिस्सा महिला उद्यमियों का होगा। गेम के सह संस्थापक मेकिन माहेश्वरी ने कहा, “सिडबी अपने गठन के बाद से ही एमएसएमई की मदद करने और उनमें नवाचार के निर्माण को लेकर अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। संगठन भारत के एमएसएमई केंद्रित सबसे बड़े मंचों और सीजीटीएमएसई (सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों के लिए रिण गारंटी कोष निधि) एवं टीआरईडीएस (आरएक्सआईएल) जैसी योजनाओं को बढ़ावा देने में भी मदद करता है।” सिडबी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एस रमन ने कहा, “हमें उम्मीद है कि गठजोड़ की ताकत का लाभ एमएसएमई को औपचारिक बनाने और रिण एवं गैर वित्तीय सेवाओं की उपलब्धता में महत्वपूर्ण सुधार करने जैसी राष्ट्रनिर्माण की कोशिशों के लिए उठाया जाएगा।”