नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने चालू रबी विपणन सत्र में दिल्ली के 760 किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर रिकॉर्ड 5,954 टन गेहूं की खरीद की है। एक बयान में यह जानकारी दी गई है। कोविड -19 महामारी के बीच, एफसीआई ने पिछले साल दिल्ली में किसानों से एमएसपी पर 27.6 टन गेहूं की खरीद की थी। बयान में कहा गया है, ‘‘इस वर्ष रबी विपणन सत्र 21-22 के दौरान, एफसीआई दिल्ली क्षेत्र ने एमएसपी पर किसानों से गेहूं की खरीद के लिए तीन खरीद केंद्र खोले, और 5,954.55 टन गेहूं की रिकॉर्ड खरीद की गई, जिससे 760 किसानों को लाभ हुआ और कुल 11.76 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में स्थानांतरित कर दिया गया।’’ एफसीआई में दिल्ली क्षेत्र के महाप्रबंधक सुधीर कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई और जून के लिए दिल्ली को 72,780 टन अतिरिक्त खाद्यान्न आवंटित किया है। इस योजना के तहत, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) के लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति प्रति माह पांच किलो खाद्यान्न उनके नियमित आवंटन के अलावा मुफ्त में दिया जा रहा है। बयान में कहा गया है, ‘‘दिल्ली के द्वारा 15 जून तक सौ प्रतिशत उठाव का काम पहले ही पूरी कर ली गई है, और 72,77,995 लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं।’’ केंद्र सरकार ने अगले पांच महीनों (जुलाई से नवंबर) के लिए दिल्ली को 1,81,950 टन अधिक खाद्यान्न आवंटित किया है और चार जुलाई तक 5,739 टन खाद्यान्न उठाया जा चुका है। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान गरीब पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) लाभार्थियों को होने वाली आर्थिक कठिनाइयों को कम करने के लिए इस साल जून तक दो महीने के लिए पीएमजीकेएवाई को फिर से शुरू किया गया था। जून में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि केंद्र के मुफ्त भोजन कार्यक्रम पीएमजीकेएवाई को दिवाली तक पांच महीने के लिए बढ़ा दिया जाएगा।