जब आनंद महिंद्रा को सताने लगा अपनी ही कंपनी से निकाले जाने का डर, एक कार ने बदल दी किस्मत – when anand mahindra worried about his job, fired if scorpio flopped

जब एक कार पर टिका था आनंद महिंद्रा का करियर। अगर फेल होते तो अपनी ही कंपनी से निकाल दिए जाते। आनंद महिंद्रा ने खुद इस किस्से का जिक्र सोशल मीडिया पर किया है। उन्होंने बताया कि कैसे एक कार ने उनका करियर बचा दिया। अगर वो फेल हो जाते तो बोर्ड उन्हें बाहर निकाल देता।