जब एक कार पर टिका था आनंद महिंद्रा का करियर। अगर फेल होते तो अपनी ही कंपनी से निकाल दिए जाते। आनंद महिंद्रा ने खुद इस किस्से का जिक्र सोशल मीडिया पर किया है। उन्होंने बताया कि कैसे एक कार ने उनका करियर बचा दिया। अगर वो फेल हो जाते तो बोर्ड उन्हें बाहर निकाल देता।