नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) जयप्रकाश एसोसियेट्स लिमिटेड (जेएएल) का 31 मार्च 2021 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 86.2 प्रतिशत घटकर 424.41 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा कि उसने एक साल पहले इसी (जनवरी-मार्च) तिमाही में 3,068.10 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। हालांकि, कंपनी का कारोबार से राजस्व इस अवधि में 34.18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,517.20 करोड़ रुपए रहा जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में 1,876.03 करोड़ रुपए था। वित्तीय वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 2019-20 की आखिरी तिमाही के 2,322.95 करोड़ रुपए से 4.76 प्रतिशत कम होकर 2,212.43 करोड़ रुपए रहा। समूचे वित्तीय वर्ष 2020-21 में जेएएल को 667.31 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ जबकि इससे पिछले वित्तीय वर्ष में उसने 560.76 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। वित्तीय वर्ष 2020-21 में कंपनी ने कारोबार से कुल 6,405.66 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल किया जो वित्तीय वर्ष 2019-20 के 7,035.49 करोड़ रुपए से 8.95 प्रतिशत कम है। जयप्रकाश एसोसियेट्स लिमिटेड के शेयर सोमवार को 4.98 प्रतिशत बढ़कर 14.76 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।