नई दिल्ली:रिलायंसटेलीकॉम कंपनी जियो की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा हो गई है। रिलायंस की ओर से तिमाही नतीजों को जारी कर दिया गया है। नतीजे मुकेश अंबानी को राहत देने वाले हैं। मार्च 2023 तिमाही में रिलायंस जियो का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 13 फीसदी बढ़कर 4716 करोड़ रुपये पहुंच गया है। आज बाजार बंद होने पर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए।जियो के नतीजेरिलायंस ने सबसे पहले जियो के आंकड़े जारी किए। जहां अनुमान लगाया जा रहा था कि नतीजे अच्छे नहीं होगें, उसके उल्ट नतीजे राहत देने वाले आए हैं। प्रॉफिट और रेवेन्यू दोनों में तेजी देखने को मिली है। वहीं कंपनी का मार्जिन फ्लैट 52 फीसदी रहा है। अगर रेवेन्यू का बात करें तो वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में जियो का नेट प्रोफिट 13 फीसदी बढ़ा है।कंपनी को 4716 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। बीते साल इसी अवधि में जियो का प्रॉफिट 4173 करोड़ रुपए था। इस साल इसमें 1.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस साल कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 23394 करोड़ रुपये रहा, जिसमें साल-दर-साल 12 फीसदी की तेजी आई। वहीं EBITDA की बात करें तो ये तिमाही दर तिमाही 1.7 फीसदी बढ़कर 12210 करोड़ रुपये रहा।