नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) जीई रिन्यूएबल एनर्जी ने बुधवार को कहा कि उसे सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (पीजीसीआईएल) से कई ऑर्डर मिले हैं। अनुबंध के तहत कंपनी राजस्थान में पीजीसीआईएल के स्थापित होने वाले नए सब-स्टेशन के लिए 765 केवी ट्रांसफार्मर की 13 इकाइयां और 765 केवी रिएक्टर की 32 इकाइयां उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि परियोजना के लिये ट्रांसफार्मर और रिएक्टर की आपूर्ति जीई ग्रिड सॉल्यूशंस के बिजली ट्रांसफार्मर विनिर्माण संयंत्र से की जाएगी। यह कारखाना गुजरात के वडोदरा में स्थित है। ये सब-स्टेशन राज्य के सौर ऊर्जा क्षेत्रों से 8,100 मेगावॉट बिजली पारेषण करेंगे।