चंडीगढ़, चार जुलाई (भाषा) जीएसटी खुफिया प्रभाग के अधिकारियों ने हरियाणा में एक सिगरेट विनिर्माता द्वारा की करीब 25 करोड़ रुपए की कर चोरी पकड़ी है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) इंटेलीजेंस, के चंडीगढ़ परिक्षेत्र कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। खुफिया जानकारी के आधार पर संयुक्त निदेशक बलविंदर सिंह और उप निदेशक नवनीत कौशल के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों ने तोहाना (हरियाणा) में कंपनी के ठिकानों पर छापा डाला। साथ ही चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र और सोनीपत में उसके कुछ वितरकों तथा उसे कच्चा माल बेचने वालों के परिसरों में भी तलाशी ली। जीएसटी-खुफिया प्रभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि कंपनी कर चोरी करने के लिए सिगरेट की कुछ खेप गैरकानूनी तरीके से अपने ठकानों से इधर उधर कर देती है। छापे के दौरान अधिकारियों ने कंपनी के मालिक के कार्यालय- सह – रिहाइशी परिसर में 10 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकद राशि बरामद की और गड़बड़ी का संकेत देने वाले कई दस्तावेज भी जब्त किए।दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है और अभी तक करीब 25 करोड़ रुपए की कर चोरी का मामला दिखा है।