नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) वाहन निर्माता जीप इंडिया ने रविवार को देश में नई जीप कम्पास ट्रेलहॉक पेश की, जिसकी शुरुआती शोरूम कीमत 30.72 लाख रुपये है। यह मॉडल जीप कम्पास का खराब इलाकों में भी चलने लायक ऑफ-रोड संस्करण है। इसके अलावा यह प्रीमियम इंटीरियर से भी लैस है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि मॉडल का बेहतर सस्पेंशन इसे 19 इंच तक गहरे पानी में भी चलने में सक्षम बनाता है जिससे यह जीप कम्पास की तुलना में ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए बेहतर है। जीप कम्पास ट्रेलहॉक दो लीटर डीजल पावरट्रेन इंजन के साथ आता है, जो 170 एचपी और 350 एनएम की ताकत पैदा करता है। यह इंजन नौ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।