कोलकाता 30 जून (भाषा) निजी क्षेत्र की इस्पात कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड वर्ष 2024-25 तक अपनी उत्पादन क्षमता को 3.75 करोड़ टन प्रति वर्ष तक बढ़ाने के लिए 25,115 करोड़ रुपये का नया निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल ने बुधवार को अपने शेयरधारकों को एक संदेश में यह बात कही। जेएसडब्ल्यू स्टील के अधिकारियों ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 में 1.50 करोड़ टन इस्पात की बिक्री की। कंपनी ने उत्पादक क्षमता को 2.80 करोड़ टन तक ले जाने के लिए पिछले तीन वर्षों के दौरान 48 हजार करोड़ रुपये के निवेश का दावा किया। उन्होंने कहा कि 25,115 करोड़ रुपये के नये निवेश से कंपनी की उत्पादन क्षमता बढ़कर 3.75 करोड़ टन तक पहुंच जायेगी। कंपनी की भारत में 1.80 करोड़ टन कच्चे इस्पात उत्पादन की क्षमता है, जिसमें फ्लैट (चादर) उत्पादों की उत्पादन क्षमता 1.25 करोड़ टन और लम्बे उत्पादों (गार्डर, एंगल इत्यादि) की उत्पादन क्षमता 55 लाख टन प्रति वर्ष हैं। जिंदल ने कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि नकदी प्रवाह में सुधार और कुशलता से पूंजी आवंटित करने से कंपनी का कारोबार मजबूत हो रहा है।