नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) टाटा पावर ने मंगलवार को राजस्थान के लोहारकी गांव में 150 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना चालू करने की घोषणा की। इस परियोजना से सालाना 35 करोड़ यूनिट बिजली पैदा होने की उम्मीद है। टाटा पावर ने एक बयान में कहा कि परियोजना 756 एकड़ से अधिक जमीन पर लगायी गयी है। टाटा पावर की पूर्ण अनुषंगी इकाई टाटा पावर रिन्यूबल एनर्जी लि. (टीपीआरईएल) ने यह परियोजना लगायी है। बयान के अनुसार इस सौर संयंत्र से हर साल 3.34 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘‘राजस्थान के लोहारकी में 150 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना को चालू करने के साथ एक प्रमुख नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी के रूप में हमारी स्थिति और सुदृढ़ हुई है… हम देश में नवीकरणीय ऊर्जा के सतत विकास के लिये संभावनाओं का पूरा उपयोग करने पर जोर देते रहेंगे।’’ इस परियोजना के साथ टाटा पावर की नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता 2,947 मेगावाट पहुंच गयी है। इसमें 2015 मेगावाट सौर तथा 932 मेगावाट पवन ऊर्जा शामिल हैं। इसके अलावा 1,084 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं क्रियान्वयनधीन हैं।