नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने मध्य अमेरिका में अपने कारोबार का विस्तार करने की कोशिशों के तहत निकारागुआ और कोस्टा रिका के बाजारों के लिए ग्रुपो क्यू के साथ समझौता किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्रुपो क्यू की अनुषंगी एक्टिव मोटर्स एसए समर्पित बिक्री, सेवा, पुर्जों और ग्राहक संबंध प्रबंधन (सीआरएम) के साथ उसकी मदद करेगी। समझौते के तहत एक्टिव मोटर्स, निकारागुआ और कोस्टारिका में टीवीएस मोटर कंपनी की चरणबद्ध तरीके से तीन प्रमुख आउटलेट और लगभग 50 डीलरशिप खोलने में मदद करेगी। टीवीएस मोटर कंपनी पहले ही ग्वाटेमाला, अल सल्वाडोर और होंडुरास सहित मध्य अमेरिका के प्रमुख बाजारों में मौजूद है। कंपनी के अध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय व्यापार) आर दिलीप ने कहा, “मध्य अमेरिका कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है… यह सहयोग मध्य अमेरिका में टीवीएस मोटर की बाजार उपस्थिति का विस्तार करने, सर्वश्रेष्ठ उत्पादों के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा देने और ग्राहक अनुभव का मानक स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”