नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) टीवी18 ब्रॉडकास्ट लि. ने मंगलवार को कहा कि 30 सितंबर, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना होकर 231.40 करोड़ रुपये रहा। मीडिया कंपनी ने शेयर बाजार को दी गयी नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 115.55 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 29.14 प्रतिशत बढ़कर 1,307.90 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,012.80 करोड़ रुपये था। कंपनी ने एक बयान में कहा, “तिमाही के लिए एकीकृत ईबीआईटीडीए (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) में सालाना आधार पर 53 प्रतिशत की वृद्धि हुई।” टीवी18 ने बताया कि समाचार और मनोरंजन दोनों कारोबारों ने लाभप्रदता में और सुधार किया। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 1,104 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही के 909.82 करोड़ रुपये से 21.34 प्रतिशत ज्यादा है।