टेबलेट, मोबाइल की भीड़ में कहीं गुम हो गए तुम, आपको तो याद है न नीले ढक्कन वाला रेनॉल्ड्स 045 पेन

अमेरिकी रेनॉल्ड्स इंटरनेशनल कंपनी ने 1945 में एक साधारण पेन का अविष्कार किया था, जिसने लोगों को स्याही, दवात से आजादी दी। इस पेन की कीमत 12 डॉलर थी, जो उस दौर के हिसाब से महंगा था। यह पेन भारत में 1980 से लेकर 2010 तक बहुत प्रसिद्ध था और आज भी रेनॉल्ड्स पेन इंडिया इसे बेचती है। इस पेन को अमेरिका और यूरोप में भी बहुत पसंद किया जाता था।