टेस्ला के शेयरों में गिरावट से एलन मस्क को भारी चपत लगी है

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से न्यूयॉर्क में मुलाकात की थी। उनकी कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारत में भारी निवेश के संकेत दिए थे। इससे कंपनी के शेयरों में भारी उछाल आई थी और मस्क की नेटवर्थ में 9.95 अरब डॉलर की उछाल आई थी। लेकिन बुधवार को उन्होंने एक ही झटके में इससे ज्यादा दौलत गंवा दी। बुधवार को टेस्ला के शेयरों में 5.46 फीसदी की गिरावट आई। इससे मस्क की नेटवर्थ में 10.7 अरब डॉलर यानी करीब 8,77,97,78,00,000 रुपये की गिरावट आई। मस्क की नेटवर्थ अब 232 अरब डॉलर रह गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 95 अरब डॉलर की तेजी आई है। मस्क टेस्ला और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ हैं। साथ ही वह सोलरसिटी (Solarcity) के चेयरमैन और माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के मालिक भी हैं।बुधवार को दुनिया के टॉप 12 अमीरों की नेटवर्थ में गिरावट आई जबकि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में इजाफा हुआ। मस्क के बाद सबसे ज्यादा नेटवर्थ गंवाने वाले लैरी पेज रहे। उनकी नेटवर्थ में 2.08 अरब डॉलर की गिरावट आई। इसी तरह सर्गेई ब्रिन ने 1.96 अरब डॉलर, स्टीव बाल्मर ने 1.46 अरब डॉलर और जेफ बेजोस ने 1.02 अरब डॉलर की नेटवर्थ गंवाई। दूसरी ओर घरेलू शेयर बाजार में आई रेकॉर्ड तेजी से अंबानी और अडानी का फायदा हुआ। अंबानी की नेटवर्थ में 33 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ जबकि अडानी की नेटवर्थ 22.3 करोड़ डॉलर बढ़ गई।मोदी से मिलते ही मस्क पर बरसी दौलत, 8,16,31,64,07,500 रुपये उछल गई नेटवर्थ, रॉकेट बना टेस्ला का शेयरकौन है टॉप परमस्क 232 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। फ्रांस के बर्नार्ड आरनॉल्ट 197 अरब डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर हैं। जेफ बेजोस (149 अरब डॉलर) तीसरे, लैरी एलिसन (135 अरब डॉलर) चौथे, बिल गेट्स (132 अरब डॉलर) पांचवें, वॉरेन बफेट (118 अरब डॉलर) छठे, स्टीव बाल्मर (116 अरब डॉलर) सातवें, लैरी पेज (110 अरब डॉलर) आठवें, सर्गेई ब्रिन (105 अरब डॉलर) नौवें और मार्क जकरबर्ग (103 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं। अंबानी 88.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 13वें और अडानी 61.6 अरब डॉलर के साथ 21वें नंबर पर हैं।