नई दिल्ली भारत में सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ट्विटर के शिकायत अधिकारी के पद से धर्मेंद्र चतुर के इस्तीफा देने के एक दिन बाद ही ट्विटर इंडिया ने अपने ग्लोबल लीगल पॉलिसी डायरेक्टर जेरेमी केसल को शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है। कुछ हफ्ते पहले ही ट्विटर ने धर्मेंद्र चतुर को नियुक्त किया था लेकिन उन्होंने रविवार को इस्तीफा दे दिया था। यह भी पढ़ें: RIL के शेयरों के भविष्य के बारे में ये क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट?ट्विटर को लगी है फटकार रविवार को ट्विटर इंडिया ने अपनी वेबसाइट से शिकायत अधिकारी धर्मेंद्र चतुर का नाम भी हटा दिया था। भारत के नए आईटी नियम के मुताबिक ऐसा करना जरूरी है। ट्विटर इंडिया (Twitter India) में यह बदलाव ऐसे समय हो रहे हैं जब नए आईटी नियमों को लेकर ट्विटर और भारत सरकार के बीच जमकर विवाद चल रहा है। नए आईटी नियमों का पालन नहीं किए जाने की वजह से केंद्र सरकार सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को फटकार लगा चुकी है।शिकायत अधिकारी जरूरी 25 मई से भारत में लागू नए आईटी नियम के अनुसार सोशल मीडिया कंपनियों को यूजर या पीड़ितों की शिकायत का समाधान के लिए एक शिकायत निवारण तंत्र स्थापित करना जरूरी है। आईटी नियम में कहा गया है कि 50 लाख से अधिक यूजर वाली सभी महत्वपूर्ण सोशल मीडिया कंपनियां ऐसी शिकायतों से निपटने के लिए एक शिकायत अधिकारी नियुक्त करेंगी और ऐसे अधिकारियों के नाम और कॉन्टैक्ट डिटेल्स साझा करेंगी। नया ग्रीवांस ऑफिसर नियुक्त करना नए आईटी रूल्स में जरूरी कर दिया गया है। नए आईटी नियमों के मुताबिक इस पद पर किसी भारतीय नागरिक की ही नियुक्ति होनी चाहिए। आईटी नियम का पालन धर्मेंद्र चतुर ने इस्तीफा क्यों दिया है इस बारे में अब तक कुछ साफ जानकारी नहीं मिल पाई है। केंद्र सरकार के नए IT नियमों के मुताबिक शिकायत अधिकारी से संपर्क कैसे किया जा सकता है, इसकी भी जानकारी वेबसाइट पर होनी चाहिए। ट्विटर इंडिया ने 5 जून को सरकार की ओर से भेजी गई अंतिम नोटिस का जवाब देते हुए कहा था कि वह नए आईटी नियमों का पालन करेगा और मुख्य शिकायत अधिकारी का विवरण साझा करेगा। यह भी पढ़ें: इस गैस कंपनी के शेयरों में क्यों बढ़ रही है निवेशकों की दिलचस्पीशेयर बाजार से हीरा तलाशने वाले इस जौहरी के बारे में जानते हैं आप