डायजीन जेल लेते हैं तो फौरन बंद कर दें, DGCI का अलर्ट, कंपनी पहले ही वापस ले चुकी है इसे – dgci alert to discontinue the use of digene gel

डाइजीन जेल को लेकर ड्रग्स रेगुलेटर डीजीसीआई ने एक अलर्ट जारी किया है। उसका कहना है कि एबॉट कंपनी के गोवा प्लांट में बने डायजीन जेल का उपयोग फौरन बंद कर दें। कंपनी का कहना है कि उसने पहले ही इसे मार्केट से वापस ले लिया है। नई दिल्ली: अगर आप पेट संबंधी समस्याओं के लिए डाइजीन जेल (Digene Gel) का इस्तेमाल करते हैं, तो इसे फौरन बंद कर दें। ड्रग्स रेगुलेटर DCGI ने एबॉट कंपनी के एंटासिड डाइजीन जेल को लेकर एक अलर्ट जारी किया है और मरीजों को सलाह दी है कि गोवा प्लांट में बने कंपनी के डायजीन जेल का उपयोग करना फौरन बंद कर दें। डीसीजीआई के अनुसार, 9 अगस्त को की गई शिकायत में एक ग्राहक ने बताया कि डाइजीन जेल (मिंट फ्लेवर) की एक बोतल सामान्य स्वाद (मीठा) और हल्के गुलाबी रंग की है, जबकि उसी बैच की एक अन्य बोतल कड़वे स्वाद और तीखी गंध के साथ सफेद रंग की थी। इसके बाद एबॉट इंडिया ने कहा था कि 11 अगस्त को उसने इस बैच के प्रॉडक्ट्स को स्वैच्छिक रूप से वापस ले लिया है।कंपनी ने गोवा प्लांट में बनने वाले डायजीन जेल के सभी वेरिएंट का उत्पादन भी बंद कर दिया है। इसके बाद 18 अगस्त को लिखे पत्र में कंपनी ने DCGI को सूचित किया था कि उसने गोवा में बनने वाले डायजीन जेल के उन सभी फ्लेवर को वापस ले लिया है, जिनकी शेल्फ लाइफ बची हुई है। DCGI ने डॉक्टरों से कहा है कि वे मरीजों को सावधानी से दवा लिखें और उन्हें बताएं कि एबॉट के एंटासिड डाइजीन जेल का उपयोग बंद कर दें। इस दवा को लेने से किसी को कोई समस्या होती है तो डॉक्टर्स उसे रिपोर्ट करें।राज्यों को सलाहरेगुलेटर ने सभी राज्यों को सलाह दी है कि बाजार में इस दवा की आवाजाही, बिक्री, वितरण, स्टॉक पर कड़ी निगरानी रखें। अगर प्रॉडक्ट मार्केट में पड़ा है तो नमूने लेने और जरूरी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है। होलसेलर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स को सलाह दी गई है कि वे इन सभी प्रॉडक्ट को हटा दें।एनबीटी डेस्क के बारे मेंNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें