(कुणाल दत्त) नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने अत्याधुनिक डिजिटल मंच के माध्यम से ई-कॉमर्स के साथ अपनी नियमित सेवाओं को जोड़ने वाली एक दूरदर्शी परियोजना पर काम शुरू करते हुए एक शीर्ष सलाहकार फर्म को नियुक्त किया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इस योजना के पीछे यह सोच है कि कोई यात्री मेट्रो ट्रेन में यात्रा करते समय किसी उत्पाद के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है और मेट्रो के अत्याधुनिक डिजिटल मंच के जरिये गंतव्य स्टेशन पर उस सामान की डिलीवरी भी ले सकता है। एक शीर्ष आधिकारिक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमने इस विचार पर काम करना शुरू कर दिया है। इस योजना पर काम करने के लिए शीर्ष सलाहकार फर्म मैकिन्सी को नियुक्त किया गया है।’’ हालांकि यह परियोजना अभी बेहद शुरुआती स्थिति में है। दिल्ली मेट्रो ने हाल ही में अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप को नया रूप दिया था, जिससे यात्रियों को मेट्रो सेवाओं का इस्तेमाल करने में अधिक सुविधाएं मिलती हैं।