नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय की इकाई डीजीएफटी ने दक्षिणपूर्वी अफ्रीका के देश मलावी से 50,000 टन तूर दार के आयात के लिए एक सहमति ज्ञापन समझौते की अधिसूचना जारी की है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने बृहस्पतिवार को एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि भारत अगले पांच वित्तीय वर्षों – 2021-22 से 2025-26 (अप्रैल-मार्च) के दौरान निजी व्यापार के जरिए मलावी से हर साल 50,000 टन तूर दाल के आयात का कोटा जारी करेगा। डीजीएफटी ने कहा, “भारत सरकार और मलावी की सरकार के बीच मंजूर किए गए सहमति ज्ञापन के तहत 2021-22 से 2025-26 के बीच मलावी से 50,000 तूर दाल के आयात के लिए अधिसूचना जारी की गयी।” डीजीएफटी ने एक दूसरे सार्वजनिक नोटिस में भारत और म्यामां के बीच हुये आपसी सहमति ज्ञापन के तहत पड़ोसी देश से 2021-22 से 2025-26 के दौरान 2,50,000 टन उड़द दाल और 1,00,000 टन तूर दाल के आयात की अधिसूचना भी जारी की।