कोलकाता, तीन जुलाई (भाषा) दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) का बिजली उत्पादन 2021-22 की पहली तिमाही में इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 50 प्रतिशत बढ़कर 1,057.2 करोड़ यूनिट रहा। कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पहली तिमाही में कंपनी का प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) भी 25.23 प्रतिशत बढ़कर 71.10 प्रतिशत पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 45.87 प्रतिशत रहा था। कंपनी ने बयान में कहा कि डीवीसी के बिजली घरों तथा पारेषण एवं वितरण (टीएंडडी) नेटवर्क ने महामारी के मुश्किल समय में देश को चौबीसों घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की। इसके साथ ही उसने याश चक्रवात का भी सफलता के साथ मुकाबला किया। याश चक्रवात ने मई 2021 में पश्चिम बंगाल और झारखंड के बड़े हिस्से को प्रभावित किया था।