डॉग लवर्स के लिए गुडन्यूज, अब कुत्ते-बिल्लियों का करवा सकेंगे इंश्योरेंस, बीमार या गुम होने पर मिलेगा बीमा कवर – insurance policy for dogs and cats, here you must know about pet insurance policy

नई दिल्ली: डॉग लवर्स या कैट लवर्स के लिए अच्छी खबर है। अब आर अपने पेट्स यानी पालतू जानवरों के लिए इंश्योरेंस कवर ले सकेंगे। बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस पालतू जानवरों के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर आई है। बीमा कंपनी ने पालतू कुत्ते-बिल्लियों के लिए पेट इंश्योरेंस पॉलिसी जारी की है। इस पॉलिसी को आप अपने पालतू डॉग या फिर कैट के लिए ले सकते हैं। ये इंश्योरेंस 35 से अधिक नस्ल के डॉग और हर नस्ल की बिल्लियों को बीमा कवर देता है। इंश्योरेंस व्यक्तिगत तौर के साथ-साथ ग्रुप बेसिस पर लिया जा सकता है। आप शॉर्ट टर्म से लेकर लॉग टर्म के लिए यह बीमा कवर ले सकते हैं।बीमा कंपनी ने इस इंशोयरेंस पॉलिसी को इस तरह से डिजाइन किया है, ताकि कॉमर्शियल इस्तेमाल में आने वाले कुत्ते, बिल्लियों को इसका लाभ मिल सकें। इस बीमा कवर के जरिए आप अपने पालतू कुत्ते या बिल्ली की बीमारी से लेकर उसके चोरी होने पर क्लेम कर सकते हैं। आप अपने कुत्ता या बिल्ली को इस बीमा कवर के जरिए सुरक्षित रख सकते हैं। उसके बीमार होने पर आपको उसका खर्चा मिल सके या फिर वो गुम हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो भी आपको उसका बीमा कवर मिल जाएगा। इतना ही नहीं इस बीमा कवर में आपको अपने पेट्स के वैक्सीनेशन का खर्च भी कवर कर सकेंगे।इस पेट पॉलिसी के साथ आप अपने पालतू जानवर के लिए एरक ऐसा इंश्योरेंस कवर से सकते हैं, जिसकी मदद से बीमार होने या फिर किसी दुर्घटना या गुम होने की स्थिति में पूरा खर्च ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ शर्त भी होते हैं, जिसका पालन करना जरूरी है। इस इंश्योरेंस को लेने के लिए भी पेट्स की एक उम्र की सीमा लागू है। जैसे पेट्स की उम्र, उनके फिटनेस, उसके मेडिकल हिस्ट्री का खास ध्यान रखा जाता है।