मुंबई, 27 सितंबर (भाषा) विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी मुद्राओं के मुकाबले मजबूत होने तथा कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। इससे अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ 73.83 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इसके अलावा घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव तथा वैश्विक वित्तीय बाजारों से मिले-जुले संकेतों की वजह से रुपया और अधिक दवाब में आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में स्थानीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले 73.70 रुपये प्रति डॉलर पर कमजोर खुला। कारोबार के अंतिम दौर में यह 73.84 के न्यूनतम स्तर को छू गया। थोड़े समय के लिए रुपये में फिर तेजी लौटी और यह 73.60 के उच्च स्तर को छू गया। अंत में रुपया पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे की गिरावट दर्शाता 73.83 पर बंद हुआ। इससे पहले शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे की गिरावट दर्शाता 73.68 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘पूंजी बाजारों में मजबूती के कारण रुपया, शुरुआत में 73.70 के करीब मजबूत बना रहा और बाद में यह तेजी लुप्त हो गयी और पूंजी बाजार में कुछ मुनाफावसूली के कारण रुपये में गिरावट देखी गई। कच्चे तेल की ऊंची कीमतों ने भी रुपये में गिरावट को बढ़ा दिया। आगे जाकर रुपये का मूल्य दायरा 73.50-74.10 के बीच रह सकता है।’’ इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत बढ़कर 93.42 हो गया।