तो क्या अडानी पावर में हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं गौतम अडानी ? कंपनी ने बताई सच्चाई – adani denied abu dhabi’s taqa 2.5-billion dollar investment in power units

नई दिल्ली: अडानी समूह ने मीडिया में चल रही खबरों का खंडन किया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि अबू धाबी की कंपनी अडानी पावर में 2.5 अरब डॉलर का निवेश करने जा रही है। अडानी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी दी गई और मीडिया में चल रही खबरों का खंडन जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि निवेश के लिए अबू धाबी नेशनल एनर्जी कंपनी पीजेएससी (TAQA) से किसी भी तरह की कोई बातचीत नहीं चल रही है। कंपनी की ओर से मीडिया में चल रही खबरों को गलत बताया गया है।कंपनी ने लेटर जारी कर लिखा कि हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि अबू धाबी की नेशनल एनर्जी कंपनी पीजेएससी (TAQA) से निवेश को लेकर हमारी कोई बातचीत नहीं चल रही है। कंपनी में इस तरह को कोई निवेश नहीं हुआ है। गौरतलब है कि मीडिया में खबरें आई कि अबू धाबी नेशनल एनर्जी कंपनी पीजेएससी (TAQA) भारत में अपना कारोबार दोगुना करने के लिए अडानी की पावर कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी में बड़ा निवेश करने जा रही है।आपको बता दें कि अबू धाबी की कंपनी TAQA यूरोप, वेस्ट एशिया और अफ्रीका में अपना कारोबार करती है। इस कंपनी की शुरुआत साल 2005 में हुई थी। यह कंपनी अरब देश में एनर्जी सप्लाई करती है। कंपनी पॉवर जनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में निवेश करती है। एनर्जी के अलावा कंपनी तेल और गैस सप्लाई से भी जुड़ी है।