दम तोड़ रही चीन की अर्थव्यवस्था, अपने इन 5 खराब फैसलों से आज मुश्किल में फंसा 'ड्रैगन'

नई दिल्ली: चीन की विशाल अर्थव्यवस्था (China Economy) ढहने लगी है। कभी दुनिया की फैक्ट्री कहलाने वाला चीन आज खुद आर्थिक मुश्किलों से जूझ रहा है। चीन में नौकरियां खत्म हो रही है, जनसंख्या बूढ़ी हो रही है। चीन की कंपनियों पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है, रियल एस्टेट का कारोबार ध्वस्त होता जा रहा है। विदेशी कंपनियों ने भी चीन से मुंह मोड़ना शुरू कर दिया है। चीन की इस हालात पर दुनियाभर की निगाहें टिकी है। भले ही चीन आपने पत्ते न खोल रहा हो, लेकिन इसकी बिगड़ती हालत किसी से छिपी नहीं है। मंदी की ओर बढ़ रहे चीन में रियल स्टेट, प्रॉपर्टी और एजुकेशन सेक्टर सब धड़ाम हो गए हैं। बेरोजगारी दर ऑल टाइम हाई है, चीन की करेंसी अब तक के निचले स्तर पर पहुंच गई है। ग्लोबल एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर मंदी पूरी तरह छा गई तो फिर चीन को उबरने में कई सालों का समय लग सकता है। अब सवाल उठता है कि जो देश अब तक अमेरिका को पछाड़ने की होड़ में लगा था उसकी ये हालात कैसे हो गई?