नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) दिल्ली सरकार को अपने ‘स्वराज बजट’ में घोषित मोहल्ला पुस्तकालयों से लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सस्ती दर पर पार्किंग मुहैया कराने से जुड़े प्रस्तावों पर आम लोगों से 1,300 प्रतिक्रियाएं मिली हैं। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सरकार को अपने बजट प्रस्तावों पर समाज के सभी तबकों से अब तक करीब 1,300 प्रतिक्रियाएं मिली हैं। दिल्ली सरकार ने अपने वर्ष 2022-23 के बजट पर आम लोगों से प्रतिक्रिया आमंत्रित की थी। इसे प्रतिभागी बजट-निर्माण कहा गया है। एक सूत्र ने कहा, ‘‘दिल्ली के निवासियों को जमीनी स्तर पर पेश आ रही समस्याएं दूर करने के बारे में सुझाव आए हैं। इसका एक बड़ा हिस्सा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आर्थिक वृद्धि से जुड़ा हुआ है।’’ इसके अलावा पर्यटन को बढ़ावा देने, परिवहन व्यवस्था को सुधारने, ग्रामीण विकास, प्रदूषण, शहर के सौंदर्यीकरण और समाज कल्याण से जुड़ी नीतियों पर भी लोगों ने सुझाव दिए हैं।