नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में 291 योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 399 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।दिल्ली सचिवालय में हुई बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता विकास मंत्री गोपाल राय ने की, जिन्होंने अधिकारियों से योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा। बयान के मुताबिक, योजनाओं में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों, नालों, सामुदायिक केंद्रों, पार्कों, खेल के मैदानों, चौपालों और व्यायामशालाओं को मजबूत करने के लिए योजनाएं शामिल हैं।बयान में कहा गया, “बोर्ड ने 291 योजनाओं (के क्रियान्वयन) के लिए 399 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। दिल्ली सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”