नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर घरेलू यात्रियों की संख्या मई मध्य से जून के अंत तक तीन गुना से अधिक बढ़ गई है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायर) ने कहा, ‘‘दिल्ली हवाई अड्डे पर घरेलू यात्रियों की संख्या में मई 2021 के मध्य में लगभग 18,000 प्रतिदिन से बढ़कर जून 2021 के अंत में 62,000 प्रतिदिन से अधिक हो गई।’’ इसी तरह अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या मई मध्य में प्रतिदिन लगभग 4,500 थी, जो जून के अंत में बढ़कर प्रतिदिन लगभग 7,500 हो गई। एक बयान के मुताबिक इस साल जून में उड़ान भरने वालों में ज्यादातर परिवार या दोस्तों से मिलने (48 प्रतिशत) के लिए यात्रा कर रहे थे। इसके बाद छुट्टी बिताने वालों (25 प्रतिशत) और व्यापार यात्रियों (19 प्रतिशत) का स्थान रहा। इसके विपरीत जून 2019 में छुट्टी मनाने के लिए यात्रा करने वालों की संख्या सबसे अधिक (44 प्रतिशत) थी।