लखनऊ, 10 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने दुबई एक्सपो 2020 में इंडिया पवेलियन में राज्य के खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन, कपड़ा, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम), स्वास्थ्य, शिक्षा और स्टार्ट-अप जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश के अवसरों की जानकारी देते हुए प्रदर्शनी लगायी है। यह प्रदर्शनी 10 से 23 दिसंबर तक चलेगी। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने एक बयान में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से शुक्रवार को इंडिया पवेलियन में उत्तर प्रदेश तल (फ्लोर) के उद्घाटन पर कहा कि राज्य सबसे बड़े औद्योगिक बाजारों में से एक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, ‘रिफॉर्म-परफॉर्म-ट्रांसफॉर्म’ के सिद्धांत का पालन करते हुए प्रदेश ने अपने औद्योगिक परिदृश्य को बदलने के लिए कई कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने निवेश मित्र का शुभारंभ किया है, जहां पर सबसे बड़ी एकल खिड़की प्रणाली लागू की है। साथ ही चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था और माफिया राज के खात्मे के चलते प्रदेश कारोबार सुगमता के मामले में 2019-20 में दूसरे स्थान पर आ गया है जबकि साल 2015- 16 में 14 वें स्थान पर था। उन्होंने कहा कि लगभग 3.5 लाख करोड़ रुपये के निजी निवेश से जुड़ी परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि- प्रत्येक जिले के स्वदेशी शिल्प को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने 2018 में एक जिला एक उत्पाद योजना शुरू की। राज्य के एनआरआई (प्रवासी भारतीय), एमएसएमई और कपड़ा मंत्री, सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात बुनियादी ढांचे, बिजली, पर्यटन, धातुकर्म और सेवा क्षेत्र में भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार और 9वां सबसे बड़ा एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) योगदानकर्ता है। साथ ही, संयुक्त अरब अमीरात में स्थित विशाल भारतीय समुदाय का आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने अत्यधिक प्रभावी नीति संचालित शासन और कारोबार के उत्तम माहौल के रूप में प्रदेश की उपलब्धियों और प्रदर्शन सूचकांकों के बारे में जानकारी दी।