नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) मंत्रिमंडल ने दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के निजीकरण पर कोई निर्णय नहीं लिया है। यह जानकारी मंगलवार को संसद को दी गई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक लिखित उत्तर में मंगलवार को कहा कि वित्तवर्ष 2021-22 के केंद्रीय बजट में, सरकार ने चालू वित्त वर्ष में दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के रणनीतिक विनिवेश की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण पर कोई निर्णय नहीं लिया है। वह राज्यसभा में दो पीएसबी के निजीकरण पर एक सवाल का जवाब दे रही थीं। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण से संबंधित विधेयक को संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र के लिए सूचीबद्ध किया गया है जो 23 दिसंबर को समाप्त हो रहा है।