नयी दिल्ली तीन जुलाई (भाषा) उर्वरक कंपनी नागार्जुन फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स ने शनिवार को बताया कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध घाटा 218.99 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसका शुद्ध घाटा 134.15 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 410.85 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 433.26 करोड़ रुपये थी। वहीं वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कंपनी का शुद्ध घाटा बढ़कर 615.33 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2019-20 में 458.89 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की आय भी घटकर 1,599.26 करोड़ राहु जबकि इससे पिछले वित्त में यह 1,733.51 करोड़ रुपये थी।