नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) टाइल बनाने वाली कंपनी निटको लि. ने सोमवार को कहा कि वह 500 करोड़ रुपये के कुल दो कर्ज के ब्याज और मूल राशि का भुगतान करने में असफल रही है। निटको ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने जेएमएफएआरसी, डीबीएस और एलआईसी से कर्ज लिये थे। कंपनी ने 200 करोड़ रुपये के मियादी कर्ज के मामले में 31 मार्च, 2021 को समाप्त तिमाही में 23.28 करोड़ रुपये की मूल राशि और 7.07 करोड़ रुपये के ब्याज का भुगतान नहीं कर पाई। इसके अलावा 300 करोड़ रुपये के एक अन्य कर्ज के मामले में कंपनी ने 15 करोड़ रुपये मूल राशि और 5.73 करोड़ रुपये के ब्याज भुगतान करने में असफल रही। कंपनी ने नौ प्रतिशत ब्याज पर 5 साल के लिये कर्ज लिया था। निटको पर बैंकों/वित्तीय संस्थानों का कुल कर्ज 555.26 करोड़ रुपये है। कंपनी के ऊपर अल्पकालीन और दीर्घकालीन समेत कुल देनदारी 755.26 करोड़ रुपये हो गई है।