नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की उर्वरक कंपनी एनएफएल ने मंगलवार को कहा कि निर्लेप सिंह राय को कंपनी का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। एक नियामकीय सूचना में एनएफएल ने बीएसई को सूचित किया कि निर्लेप सिंह राय, निदेशक (तकनीकी) को कंपनी के बोर्ड में अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। उनकी यह नियुक्ति उनके कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से यानी छह सितंबर से प्रभावी होगी। राय थापर विश्वविद्यालय से बीई (इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल) हैं। अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले वह एनएफएल में निदेशक (प्रौद्योगिकी) के पद पर थे।