न मक्‍खन, न घी… किसी मिल्‍क प्रोडक्‍ट का इम्‍पोर्ट नहीं करने जा रही सरकार, दावा- दूध की कमी नहीं – india will not import milk products like milk ghee and butter

Dairy Products Import : भारत बाहर से दूध, घी और मक्खन जैसे मिल्क प्रोडक्ट नहीं मंगवाएगा। पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने किसानों के बीच बन रही भ्रम की स्थिति को दूर कर दिया है। रूपाला ने कहा कि देश में दूध की कोई कमी नहीं है। बता दें कि चारा महंगा होने से लगातार दूध के दाम बढ़ रहे हैं।