नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) पटेल इंजीनियरिंग ने सोमवार को कहा कि उसे सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएचपीसी की अनुषंगी लैंको तीस्ता हाइड्रो पावर लि. से सिक्किम में 500 मेगावाट क्षमता की तीस्ता-6 पनबिजली परियोजना के लिए 1,251 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पनबिजली क्षेत्र में विशेषज्ञता वाली पटेल इंजीनियरिंग ने एनएचपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी लैंको तीस्ता हाइड्रो पावर से सिक्किम में 500 मेगावाट की तीस्ता-6 पनबिजली परियोजना के लिए 1,251 करोड़ रुपये का ठेका हासिल किया है। यह परियोजना सिक्किम के दक्षिण सिक्किम जिले में स्थित है। पटेल इंजीनियरिंग लि. (पीईएल) 72 साल पुरानी कंपनी है और पनबिजली एवं बांध परियोजनाओं के लिए सुरंगों और भूमिगत कार्यों से जुड़ी विशेषज्ञता रखती है।