नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लि. की पूर्ण अनुषंगी इकाई पठानकोट मंडी हाईवे प्राइवेट लि. ने पठानकोट-मंडी ‘हाइब्रिड एनूयिटी’ परियोजना के लिये वित्त की व्यवस्था कर ली है। हाइब्रिड एनूयिटी परियोजना मॉडल के तहत केंद्र सरकार राजमार्ग परियोजना लागत का 40 प्रतिशत स्वयं वहन करती है जबकि 60 प्रतिशत राशि की व्यवस्था संबंधित कंपनी को करनी होती है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि परियोजना में पुनर्वास और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 154 के 28.7 किलोमीटर लंबे खंड का उन्नयन कार्य शामिल है। बयान के अनुसार 828 करोड़ रुपये की बोली परियोजना लागत के लिए वित्त की व्यवस्था कर ली गयी। परियोजना में छूट अवधि 15 साल है। इसमें 730 दिनों की निर्माण अवधि शामिल है।