पहले इस्तेमाल करें…वाली 'घड़ी' ने बदल दी कानपुर के दो भाईयों की किस्मत, साइकिल से साबुन बेचने वाले आज करोड़ों के मालिक

नई दिल्ली: कई बार हमारे आसपास ऐसी चीजें होती है, जिनका हम इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन उसके बारे में जानते नहीं है। ऐसा ही एक ब्रांड है, जिसके सर्फ-साबुन से लेकर डेयरी प्रोडक्ट, फुटवेयर तक हम इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन उसके बारे में जानते नहीं है। ‘पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें’ वाली लाइन आपने भी सुनी होगी। ये टैगलाइन बच्चे-बूढे सबकी जुबां पर छा गया, लेकिन इस टैगलाइन के पीछे की कहानी बहुत कम लोग जानते हैं। कानपुर के दो भाईयों की कहानी, जिन्होंने एक छोटे से कमरे से आज 12000 करोड़ रुपये की कंपनी तैयार कर दी। ये कहानी है लंबे संघर्ष के बाद मिली सफलता की। ये कहानी है देसी वाशिंग पाउडर ‘घड़ी’ की।