फरीदाबाद, 30 जून (भाषा) उद्योगमंडल पीएचडी के फैमिली वेलफेयर फाउंडेशन (पीएचडीएफडब्ल्यूएफ) ने कोविड-19 की तीसरी लहर के खतरे को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के फरीदाबाद शहर में एक अस्पताल में एक चिकित्सीय ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किया है।पीएचड उद्योगमंडल की एक विज्ञप्ति के मुताबिक मेडिचेक अस्पताल में स्थापित इस 20 एम3 प्रेसर स्विंग एडजार्प्सन (पीएसए) ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का बुधवार को उद्घाटन किया गया। पीएचडीएफडब्ल्यूएफ उद्योग संगठन पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) की एक इकाई है। इस मौके पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष संजय अग्रवाल और पीएचडीसीसीआई के महासचिव सौरभ सन्याल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली साउथ सेंट्रल और शिवालिक ग्रुप ने इस संयंत्र की स्थापना में योगदान दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “तीसरी लहर का आशंका है लेकिन दूसरी लहर से मिले सबक को ध्यान में रखते हुए अग्रिम रूप से तैयार बने रहना व्यवहारिक है। इस ऑक्सीजन संयंत्र की स्थापना स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करने की दिशा में उठाया गया एक सही कदम है।” उन्होंने साथ ही कहा कि देश इस नेक उद्देश्य के लिए आगे आने वाले लोगों का आभारी रहेगा।