नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) पीरामल फार्मा ने अपने अनुबंध विकास और विनिर्माण संगठन (सीडीएमओ) कारोबार की क्षमता बढ़ाने को लेकर हैदराबाद स्थित यापन बायो में 101.77 करोड़ रुपये का निवेश किया है। मुंबई स्थित कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इस निवेश के साथ उसने यापन में 27.78 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है। यह निवेश कंपनी को अपने सीडीएमओ और पीरामल फार्मा सॉल्यूशंस (पीपीएस) कारोबार में सेवाओं के विस्तार के साथ मजबूती प्रदान करने में भी मदद करेगा। पीरामल फार्मा की अध्यक्ष नंदिनी पीरामल ने कहा कि यह निवेश हमारी विकास रणनीति का समर्थन करने में भी मददगार होगा।