प्रतिष्ठित वैश्विक रैंकिंग में देश के बिजनेस स्कूलों की सूची में आईएसबी प्रथम स्थान पर – isb ranks first in the list of business schools in the country in the prestigious global ranking

हैदराबाद, 14 फरवरी (भाषा) इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) ने दो प्रतिष्ठित वैश्विक रैंकिंग में देश के बिजनेस स्कूलों की सूची में उच्च स्थान हासिल किया है। बिजनेस-स्कूल ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि आईएसबी के प्रबंधन में स्नातकोत्तर कार्यक्रम (पीजीपी) को फाइनेंशियल टाइम्स (एफटी) ग्लोबल एमबीए 2022 की रैंकिंग में 32वां स्थान मिला है। वही स्कूल ने शीर्ष अंतर्राष्ट्रीय एमबीए प्रोग्राम 2021-2022 की पोएट्स एंड क्वांट्स (पीएंडक्यू) कंपोजिट रैंकिंग में 11वां स्थान हासिल किया है। इसके अलावा फाइनेंशियल टाइम्स रैंकिंग में, आइएसबी को देश में नंबर एक और एशिया में चौथा स्थान दिया गया है। इस वर्ष की रैंकिंग के लिए 2018 के पीजीपी वर्ग के पूर्व छात्रों का सर्वेक्षण किया गया था। विज्ञप्ति के अनुसार वेतन प्रतिशत वृद्धि के मामले में आईएसबी दुनिया में पहले स्थान पर है।