नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) वालमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने बृहस्पतिवार को ‘शॉप्सी’ नाम का एक नया ऐप्लिकेशन शुरू करने की घोषणा की जो लोगों की व्हाट्सऐप और फेसबुक जैसे मंचों के जरिए अपने नेटवर्क में सामानों का पुनर्विक्रेता बनने में मदद करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा, “अपने स्थानीय नेटवर्क को प्रभावित करने एवं अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने की क्षमता के साथ शॉप्सी के उपयोगकर्ता फैशन, सौंदर्य, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं अन्य जैसे फ्लिपकार्ट विक्रेताओं द्वारा पेश किए जाने वाले 15 करोड़ उत्पादों की विशाल श्रेणी की सूची लोकप्रिय सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप के जरिए संभावित ग्राहकों के साथ साझा कर पाएंगे।” इसमें कहा गया कि उपयोगकर्ता अपने फोन नंबर का इस्तेमाल कर शॉप्सी ऐप पर पंजीकरण कर सकते हैं और अपने ऑनलाइन उद्यमिता सफर की शुरुआत कर सकते हैं।