बंगाल के ईंट भट्ठा मालिक जीएसटी दर बढ़ाने के विरोध में करेंगे प्रदर्शन – bengal’s brick kiln owners will protest against the increase in gst rate

कोलकाता, छह मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल में ईंट भट्ठा मालिकों के संगठन ने कहा है कि निर्माण सामग्री की बिक्री पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में प्रस्तावित वृद्धि एक अप्रैल से लागू होने पर संकट से गुजर रहे लघु पैमाने के इस ग्रामीण कुटीर उद्योग की कई इकाइयां बंद हो जाएंगी। अखिल भारतीय ईंट एवं टाइल निर्माता संघ के बैनर तले बंगाल ईंट भट्ठा मालिक संगठन के सदस्य जीएसटी में वृद्धि के खिलाफ नयी दिल्ली में आठ मार्च को जंतर मंतर के सामने प्रदर्शन करेंगे और इस प्रस्ताव को तुरंत वापस लेने की मांग करेंगे। संघ ने अपने एक बयान में कहा, ‘‘लाल ईंट की बिक्री पर लगने वाले जीएसटी में वृद्धि के केंद्र सरकार के प्रस्ताव को एक अप्रैल से लागू किया जाता है तो यह उद्योग ठप हो जाएगा।’’ संघ का कहना है कि सितंबर 2021 में जीएसटी परिषद ने लाल ईंट की बिक्री पर कर की दर को पांच फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा है।