नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) हाजिर बाजार की मजबूत मांग के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में सोमवार को रिफाइंड सोया तेल का दाम 25.9 रुपये के सुधार के साथ 1,233.9 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया। नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरिवेटिव्ज एक्सचेंज में जुलाई माह में डिलीवरी के लिये रिफाइंड सोया तेल के वायदा अनुबंध का भाव 25.9 रुपये यानी 2.14 प्रतिशत के सुधार के साथ 1,233.9 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया। इस अनुबंध में 39,545 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि व्यापारियों द्वारा अपने सौदों का का आकार बढ़ाने के कारण यहां वायदा कारोबार में रिफाइंड सोया तेल कीमत में सुधार दर्ज हुई। रिफाइंड सोया तेल के अगस्त माह में डिलीवरी के लिये वायदा अनुबंध का भाव 24.2 रुपये यानी 2.04 प्रतिशत के सुधार के साथ 1,211 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया। इस अनुबंध में 7,855 लॉट के लिये सौदे किये गये।